Friday , 22 November 2024
Beautiful inspirational messages great meaning by Pablo Neruda
Home » Quotes » Life Quotes » Life Quotes in Hindi – Motivational Hindi Quotes, Thoughts, Sayings

Life Quotes in Hindi – Motivational Hindi Quotes, Thoughts, Sayings

Life Quotes in Hindi Images, Wallpapers, Photos, Pictures

Life Quotes in Hindi

“Think not on what you lack as much as on what you have.” – Proverb
“अधिक ध्यान उस पर दें जो आपके पास है, उस पर नहीं जो आपके पास नहीं है।” कहावत

दुनिया बर्थडे केक की तरह है | अपना हिस्सा लें, लेकिन बड़ा हिस्सा छोड़ दें | ~ जॉर्ज हैरिसन

Some desire is necessary to keep life in motion. ~ Samuel Johnson
जीवन को गतिशील रखने के लिए कुछ इच्छा आवश्यक हैं | ~ समुएल जोहन्सन

जिन्दगी वैसी नहीं है जैसी आप इसके लिए कामना करते हैं, यह तो वैसी बन जाती है जैसा आप इसे बनाते हैं. ~ एंथनी रयान
Life isn’t what you want it to be, it’s what you make it become. ~ Anthony Ryan

जीवनभर ज्ञानार्जन के बाद मैं केवल इतना ही जान पाया हूं कि मैं कुछ भी नहीं जान पाया हूं | ~ सुकरात

लम्बी जिंदगी सब चाहते हैं, बूढ़ा होना कोई नहीं चाहता।

किसी भी व्यक्ति के पास स्वयं को अभिव्यक्त करने का केवल एक ही माध्यम होता है: उसका जीवन| ~ एमरे कर्तेश

आदर्श, अनुशासन, मर्यादा, परिश्रम, ईमानदारी तथा उच्च मानवीय मूल्यों के बिना किसी का जीवन महान नहीं बन सकता है| ~ स्वामी विवेकानंद

हम जीवन से वही सीखते हैं , जो उससे वास्तव में सीखना चाहते हैं | ~ जैक्सन ब्राऊन

आत्मज्ञान, आत्मसम्मान, आत्मसंयम यह तीनों ही जीवन को परम सम्पन्न बनाते हैं | ~ टेनीसन

साझा की गई खुशी दुगनी होती है, साझा किया गया दुख आधा होता है| ~ स्वीडन की कहावत

ज़िन्दगी जीने के दो तरीके होते है! पहला: जो पसंद है उसे हासिल करना सीख लो! दूसरा: जो हासिल है उसे पसंद करना सीख लो!

Also Read:  A Good Life Quotes, Living The Good Life Quotations

जिंदगी की जड़ें जब स्पष्ट जीवनमूल्यों, उद्देश्य और समर्पण में होती हैं , वह दृढ और अडिग होती है |

जब से मैंने जाना कि जीवन क्षणभंगुर है, में करुणा में डूब गया | ~ जेरेक्स

मरते तो सभी हैं  लेकिन महत्वपूर्ण यह हैं कि आपने अपनी जिंदगी किस प्रकार गुजारी हैं|

जीवन में आनन्द को कर्तव्य बनाने की अपेक्षा कर्तव्य को आनन्द बनाना अधिक महत्वपूर्ण हैं|

जीवन में कभी समझौता करना पड़े तो कोई बड़ी बात नहीं है, क्योंकि, झुकता वही है जिसमें जान होती है, अकड़ तो मुरदे की पहचान होती है।

जीवन का सबसे बड़ा उपयोग इसे किसी ऐसी चीज में लगाने में है, जो इसके बाद भी रहे| ~ विलियम जेम्स

जीवन एक आग है, जो खुद को भी झुलसा देती है, लेकिन जब एक शिशु जन्म लेता है, ये आग फिर भड़क उठती है | ~ जॉर्ज बर्नार्ड शॉ

किसी चीज की कीमत यह है कि आप उसके बदले में अपनी कितनी जिंदगी लगा देते हैं| ~ हेनरी डेविड थोर

जिंदगी लोगों से प्रेम करने,उनकी सेवा करने,उन्हें सशक्त बनाने और उन्हें प्रोत्साहित करने का नाम है |

सार्थक जीवन में समस्याएं हो सकती हैं, परन्तु उसमें कोई पश्चाताप नहीं होना चाहिए |

जीवन छोटा है, पर सुंदर है | ~ सोफोक्लेस

जिंदगी एक उबाऊ कहानी की तरह है, जिसे दो बार सुना गया हो, लेकिन एक उंघते हुए इंसान के कानों की सफाई कर देने के लिए ये बेहतरीन साधन है | ~ विलियम शेक्सपीयर

जीवन विकास का सिद्धान्त है, स्थिर रहने का नहीं | ~ जवाहरलाल नेहरू

जिंदगी में खुश रहना है तो हँसने का बहाना तलाशें |

जिंदगी का हर पल कुछ न कुछ सिखाता है |

Also Read:  Beautiful life Sayings - Life Quotes and Sayings, Enjoy Life Quotes

जीवन एक नाटक है, यदि हम इसके कथानक को समझ ले तो सदैव प्रसन्न रह सकते हैं |

जीने के लिए तो एक पल ही काफी है, बशर्ते आपने उसे किस तरह जिया |

जिस जीवन कि समीक्षा व परख न की गई हो, वह जीने योग्य ही नहीं है |

जिसने जीवन मे संघर्ष नहीं किया उसका जीवन व्यर्थ‍‌ है |


Share this:

Check Also

True Questions and Answer of life in Hindi – Zindagi ke Satya Vachan

True Questions and Answer of life in Hindi – Zindagi ke Satya Vachan |||||||| “ये …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.