Saturday , 21 December 2024
Beautiful inspirational messages great meaning by Pablo Neruda
Home » Adolf Hitler Quotes » Adolf Hitler Quotes in Hindi – Motivational Thoughts

Adolf Hitler Quotes in Hindi – Motivational Thoughts

  1. Hitlerसभी महान आन्दोलन लोक्रप्रिय आन्दोलन होते हैं।  वे मानवीय जूनून और भावनाओं का विस्फोट होते हैं , जो कि विनाश की देवी या  लोगों के बीच बोले गए शब्दों की मशाल के द्वारा क्रियान्वित किये जाते हैं .
  2. सभी प्रचार लोकप्रिय होने चाहिए और इन्हें  जिन तक पहुचाना है उनमे से सबसे कम बुद्धिमान व्यक्ति के भी समझ में आने चाहियें .
  3. कोई भी गठबंधन जिसका उद्देश्य युद्ध शुरू करना नहीं है वो  मूर्खतापूर्ण और बेकार है .
  4. जो कोई भी आकाश को हरा और मैदान को नीला देखता या पेंट करता है उसे मार देना चाहिए .
  5. एक ईसाई होने के नाते  मुझे खुद को ठगे जाने से बचाने का कोई कर्तव्य नहीं है , लेकिन सत्य और न्याय के लिए लड़ने का मेरा कर्तव्य है .
  6. कुशल और निरंतर प्रचार के ज़रिये , कोई लोगों को स्वर्ग भी नर्क की तरह दिखाया जा  सकता है या एक बिलकुल मनहूस जीवन को स्वर्ग की तरह दिखाया जा  सकता है .
  7. आश्चर्य , भय , तोड़-फोड़ , हत्या के ज़रिये दुश्मन को अन्दर से हतोत्साहित कर दो .यह भविष्य का युद्ध है .
  8. जनरलस सोचते हैं कि युद्ध मध्य युग की खेल-कूद प्रतियोगिताएं की तरह छेड़े जाने चाहिए . मुझे शूरवीरों का कोई काम नहीं है ; मुझे क्रांतिकारी चाहियें .
  9. जर्मनी या तो एक विश्व-शक्ति होगा या फिर होगा ही नहीं .
  10. महान असत्यवादी महान जादूगर भी होते हैं।


    .ads in wordpress
Share this:
Also Read:  Quotes for SMS | Motivational SMS

Check Also

Beautiful Inspirational Messages with great meaning

Beautiful Inspirational Messages with great meaning You start dying slowly – By Pablo Neruda You …

One comment

  1. hail dents repair

    If some one needs expert view concerning running a blog then i recommend
    him/her to visit this blog, Keep up the
    nice work.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.