Thursday , 21 November 2024
Beautiful inspirational messages great meaning by Pablo Neruda
Home » Good Messages in Hindi » कहानी – Hindi Stories, Interesting Stories in Hindi, Good Story,Kahani

कहानी – Hindi Stories, Interesting Stories in Hindi, Good Story,Kahani

Hindi Interesting Stories Images Wallpapers Pictures Photosआज

आज मैंने हार मानना चाही

मैंने अपना job छोड़ दिया

मेरे रिश्ते छोड़ दिए

मेरी आध्यात्मिकता छोड़ दी

मैं अपनी जिंदगी खत्म करना चाहता था

मैं ईश्वर से आखिरी मुलाकात करने एक जंगल में गया,

एक आख़िरी बात करने.

“भगवान्”, मैंने कहा

“क्या आप मुझे एक ऐसी वजह दे सकते है की मैं आखिर हार क्यों न मानू?”

उनके जवाब ने मुझे चकित कर दिया

“आसपास देखो दोस्त”, भगवान् ने कहा “क्या तुम्हे घास और bamboo के पेड़ दिख रहे है?”

“हां”, मैंने कहा.

” जब मैंने इनके बिज जमीन में बोए. तो मैंने इनका बहुत ध्यान रखा.

मैंने इन्हें रौशनी दी, मैंने इन्हें पानी दिया.

ये छोटे छोटे पेड़ पोधे बहुत जल्दी बढे हुए. और पूरी धरती को हरा भरा कर दिया.

पर bamboo के बिज से कुछ नहीं आया.

पर मैंने bamboo को छोड़ नहीं दिया.

एक साल में चारो और हरियाली ही हो गयी.

सारे पोधे फैल रहे थे.

पर bamboo का निशाँ तक नहीं था.

दुसरे साल भी पेड़ पोधे बढ़ते गए.

पर bamboo अभी तक नहीं उगा था.

पर मैंने bamboo को छोड़ा नहीं .

3 साल गुज़र गए. कुछ नहीं हुआ.

पर मैंने हार नहीं मानी. मुझे विश्वास था.

4 साल में भी कुछ नहीं आया.

पर मैंने हार नहीं मानी.

5वे साल में धरती से bamboo का बिज अंकुरित हुआ.

दूसरे सारे पेड़ पोधों की तुलना में. ये बहुत ही छोटा था.

पर केवल 6 महीने में

bamboo

100 फ़ीट तक बढ़ गया.

उसने 5 साल अपनी जड़े मजबूत करने में उन्हें फ़ैलाने में बिताये.

और उन जड़ो ने उसे मजबूत बनाया.

Also Read:  Inspirational and Motivational Quotes in English Photos

और अवश्यक्ता की वो चीज़े दी. जो जरुरी थी.”

“मैं किसी को भी ऐसी चुनौती नहीं दूंगा,

जिसे वो पूरा न कर पाए”, भगवान् ने मुझसे कहा.

“क्या तुम्हे पता है, अभी तक तुम अपनी जड़े मजबूत कर रहे थे.”

“मैंने कभी bamboo का साथ नहीं छोड़ा.”

“मैं तुम्हे भी कभी अकेला नहीं छोड़ूगा.

खुद को दूसरों से compare मत करो.”

सबकी अपनी अपनी परेशानिया होती ही है.

“तुम्हारा समय आएगा.”

मैंने फिर हार नहीं मानी. मैं आगे बढ़ता रहूगा. अब मुझे खुद पर विश्वास है.


Share this:

Check Also

Daily Thoughts in Hindi

Daily Thoughts in Hindi Related posts: Hindi Inspirational Sayings for facebook – Suvichar, Anmol Vachan …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.