1. I hated every minute of training, but I said, ‘Don’t quit. Suffer now and live the rest of your life as a champion.
मैं ट्रेनिंग के हर पल से नफ़रत करता था, पर मैंने खुद से कहा. “हार मत मानो. अभी मेहनत करो और बाकी की जिंदगी एक विजेता की तरह जियो.
2. I am the greatest, I said that even before I knew I was.
मैं सबसे महान हूँ. ये मैंने तब ही कह दिया था जब मैं जनता भी नहीं था की मैं महान हूँ.
3. A man who views the world the same at fifty as he did at twenty has wasted thirty years of his life.
जो व्यक्ति दुनिया को 50 की उम्र में और 30 की उम्र में एक सा देखता हैं. उसने अपनी जिंदगी के 20 साल waste कर दिए.
4. I know where I’m going and I know the truth, and I don’t have to be what you want me to be. I’m free to be what I want.
मुझे पता है मैं किस ओर बढ़ रहा हूँ, और मुझे सच भी पता हैं. पर मुझे वो बनने की जरुरत नहीं जो तुम चाहते हो. मैं आज़ाद हूँ वो बनने के लिए जैसा मैं चाहता हूँ.
5. It’s the repetition of affirmations that leads to belief. And once that belief becomes a deep conviction, things begin to happen.
बार-बार सकारात्मक सोच ही आपके विश्वास को बढ़ाती हैं. और जब वो विश्वास एक गहरा द्रणनिश्चय बनता हैं . तब सारे काम बनाने लगते हैं.
6. He who is not courageous enough to take risks will accomplish nothing in life.
वो, जो इतना साहसी नहीं की जीवन में कोई जोखिम ले, कुछ भी प्राप्त नहीं कर पातें.
7. Service to others is the rent you pay for your room here on earth.
दूसरों की सहायता करके आप धरती के आप पर एहसान चुकता करते हैं.
8. Only a man who knows what it is like to be defeated can reach down to the bottom of his soul and come up with the extra ounce of power it takes to win when the match is even.
सिर्फ वो व्यक्ति जो जानता है की हार कर कैसा महसूस होता हैं, निराशा को समझ सकता हैं. और उसी निराशा से अधिक शक्ति प्राप्त कर जीतता हैं.
9. Age is whatever you think it is. You are as old as you think you are.
उम्र वो हैं जो आप उसे समझते हैं. आप उतने ही बड़े हैं जितने अआप सोचते हैं.
10. The man who has no imagination has no wings.
जिस व्यक्ति की कोई कल्पना नहीं उसके कोई पंख नहीं.
11. It’s lack of faith that makes people afraid of meeting challenges, and I believed in myself.
ये विश्वास की ही कमी है की लोग अपनी चुनौतियों से घबराते हैं. और मैंने हमेशा खुद पर विश्वास किया हैं.
12. It’s hard to be humble, when you’re as great as I am.
जब आप महान होते हैं, तो विनम्र होना मुश्किल होता हैं.
13. What keeps me going is goals.
जो मुझे हमेशा आगे बढ़ने को प्रोत्साहित करते हैं, वो मेरे लक्ष्य ही हैं.